banner image

VIRAL VIDEO: असम के बोगीबील ब्रिज पर भयानक हादसा, कार ने बच्चे को ऐसे रौंदा

असम के डिब्रूगढ़ के पास बोगीबील ब्रिज पर पहले भयानक हादसे की खबर और वीडियो सामने आया है. यह वही बोगीबील ब्रिज है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन पहले ही समारोहपूर्वक किया था. ताज़ा घटना के मुताबिक जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा ब्रिज क्रॉस करने के दौरान एक कार की चपेट में आ गया. तेज़ रफ्तार गाड़ी से बच्चे के रौंदे जाने का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद बच्चे को पहले डिब्रूगढ़ के आस्था अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन फिर असम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में घायल बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है. घायल बच्चे का परिवार धीमाजी ज़िले का रहने वाला बताया जा रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Q9icW2
VIRAL VIDEO: असम के बोगीबील ब्रिज पर भयानक हादसा, कार ने बच्चे को ऐसे रौंदा VIRAL VIDEO: असम के बोगीबील ब्रिज पर भयानक हादसा, कार ने बच्चे को ऐसे रौंदा Reviewed by News Today on December 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.